आरसेटी बाजार के माध्यम से महिला उद्ध्यामियों को स्थानीय उत्पाद बिक्री का मंच प्रदान किया
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरोही के द्वारा आंनद सरोवर परिसर तलहटी आबू रोड़ में ब्रह्मा कुमारी संस्थान द्वारा आयोजित महिला दिवस सम्मान कार्यक्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष में देय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी के माध्यम से आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सिरोही जिले के विभिन्न गावों की महिलाओं के साथ साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष की लगभग 1000 महिलाओं ने सहभागिता की । इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित वक्ताओं द्वारा महिलाओं को अपने जीवन को सशक्त करने करने हेतु महिला सूरक्षा कानून, महिला रोजगार कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित विभिन्न जानकारियाँ प्रदान करायी गयी ।
इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी । इस अवसर पर आरसेटी द्वारा अपने विभिन्न प्रशिक्षण के दौरान निर्मित जूट के बैग, थैले, हेण्डीक्राफ्ट आईटम, फाइल कवर, कागज के थैले, मिठाई के डिब्बे, विभिन्न प्रकार के हर्बल साबून, फैन्सी मोमबत्ती, अगरबत्ती, धूपबती, सोफ्ट टायज, टेडी बियर, खिलौने, बाजरे के बिस्कुट, मिक्स मोटे धान के कुकीज़, ज्वार बाजरे के फ्लेक्स, महिला परिधान आदि उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी ।
इस अवसर पर निदेशक कैलास गहलोत द्वारा आरसेटी सिरोही द्वारा देय निशुल्क विभिन्न प्रकार 64 प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान दी । प्रशिक्षण के दौरान सभी को तीन समय भोजन चाय की निशुल्क व्यवस्था हेतु आरसेटी केन्टिन एवं महिलाओं व पुरुषों के रहने हेतु AC हॉस्टल सुविधा के उपलब्ध होने की जानकारी दी । संस्थान द्वारा सभी प्रशिक्षण भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के द्वारा अधिकृत संस्था से उपलब्ध ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाता है। उक्त प्रशिक्षण के पूर्ण करने पश्चात सभी को एक लिखित परिक्षा का आयोजन कर सफल प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। जो उनके द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण के अनुरुप अपने कार्य को वैधानिक रूप से आरम्भ करने हेतु एक प्रमाण होता है। साथ ही आरसेटी द्वारा सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिलाओं व पुरुषों को अपने स्वयं के व्यवसाय को आरंभ करने हेतु ऋण आवेदन पत्रों को विभिन्न बैंकों तक लीड बैंक के माध्यम से भेजकर ऋण स्वीकृत करवाने में सहायता प्रदान की जा सकती है। ताकि बेरोजगार युवक युवतिया अपना स्वयं का रोजगार शुरु कर आत्म निर्भर बन सकें । इस अवसर पर एस बी आई से सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया की आर सेटी संस्थान के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात युवक युवतियां द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने हेतु सिरोही जिले के विभिन्न स्थानों पर आरसेटी बाजार का आयोजन कर उत्पादों की बिक्री करवायी जाती है। जिससे आम जनता को भी सस्ती दर पर स्थानीय उत्पादों की उपलब्धता हो सके ।
आरसेटी द्वारा आयोजित आरसेटी बाजार का ब्रह्मा कुमारी की राष्ट्रीय संयोजिका दीदी सावित्री देवी, रेडियो मधुबन के यशवन्त भाई, ज्ञानेश्वर भाई, कृष्णा बेन, शिव सेना की पदाधिकारी एवं महिला उद्ध्यमी उमा हाडा, भाजपा की पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया आदि क ई गणमान्य नागरिकों व मेहमानों ने आरसेटी प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त कर बनाये गये उत्पादों की सराहना की । साथ आरासेटी की महिला उद्यमियों का शाल भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर आरसेटीके अनुदेशक पी आर मीणा, कार्यालय सहायक भंवर परमार, प्रवीण वाघेला, ललित परमार एवं श्रवण आदि उपस्थित रहे ।