सुमेरपुर वने सिंह की रिपोर्ट
पाली सुमेरपुर
भारतीय किसान संघ के चल रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत प्रदेश भर में सभी तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरना व ज्ञापन के कार्यक्रम हो रहे है भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री जोधा राम चौधरी फालना ने बताया कि आज प्रातः 11 बजे मैन बाजार स्थित भारतीय किसान संघ कार्यालय में एकत्र होकर किसानों की 9 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुचे जहाँ जिला मंत्री जोधाराम चौधरी ने ज्ञापन का वाचन के बताया कि यदि सरकार ने हमारी मांग पूरी नही की तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे! किसानों की मांग हसमे किसानों की समस्याओं का समाधान व आर्थिक सुधार को लेकर, प्रदेश में लंबित नेहरी योजनाओं को पूरा कर किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने, जीएसटी कृषि उत्पादक यंत्रों पर जीएसटी खत्म करने,मध्यप्रदेश व तेलगाना की तर्ज पर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि 15 हजार सीधी बैंक खातों में दिलाने, सिचाई आपूर्ति हेतु बिजली पूर्ण दिलाने व 7 घण्टे निःशुल्क बिजली आपूर्ति करवाने,एक लाख पचास हजार फसली ऋण व बिना ब्याज पर दिलाने ,चुनावी वादों के कर्ज माफ करने, फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने सम्बन्धित समस्याओं व मांगो को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री को उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह देवल के मार्फ़त ज्ञापन सोपा! इस मौके पर विहिप जिला सरक्षक खेता राम सुथार, जिला मंत्री शैतानसिंह बिरोलिया ,मांगीलाल कुमावत, चैनदास वैष्णव, अर्जुनसिंह पुराडा, डूंगाराम प्रजापत खिवान्दी, मनोहर सिंह पोमावा, जीवाराम, निखिल कुमार,रमेश कुमार, संगीता जैन, उर्मिला, हनी, राकेश कुमार सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे!