सिरोही -जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मध्यनजगर जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री प्रभूदायाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व श्री रूपसिंह इन्दा वृताधिकारी वृत रेवदर के निकटतम सुपरविजन में श्री हिंगलाजदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना अनादरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 145/2023 धारा 19/54, 54डी आबकारी अधिनियम व 419 भादसं. पुलिस थाना अनादरा में फरार अभियुक्त चौहान हनुमानसिह व किशन माली को संयुक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना अमीरगढ व दांतीवाडा के जाब्ता के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरण:-दिनांक 25.12.2023 को डीएसटी प्रभारी की सूचना अनुसार हैड कानि. श्री ताराराम मय् जाब्ता द्वारा वाहन इर्टीगा नम्बर जीजे 18-बीबी-4174 तथा वाहन मारूती सुजूकी स्वीफ्ट वीडीआई नम्बर जीजे-03-जेसी-6345 से कुल 87 पेटी शराब जब्त की गई थी मगर मुल्जिमान वाहनों का पिछा करने से मौके से फरार हो गये थे, जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में पूर्व में 06 अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. चौहान हनुमानसिह पुत्र जेसलसिह जाति चौहान रापजुत उम्र 24 साल निवासी झालरा करजा थाना अमीरगढ जिला बनासकांठा गुजरात।
2. किशन पुत्र मोहनभाई जाति माली उम्र 22 साल निवासी मालीवास पुलिस थाना दांतीवाडा जिला बनासकांठा गुजरात।