शहर के युवाओं की अनूठी पहल लगातार 6 वर्ष से कर रहे वस्त्र दान

0
85

सिरोही शहर के कुछ युवाओं ने मिल कर 6 वर्ष पूर्व ये निर्णय किया की सर्दी में गरीब और जरूरतमंद लोगों को वस्त्र उपलब्ध करवाएंगे । युवा कवि कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इसके लिए वे हर वर्ष समाज के सभी वर्गों से ये आह्वान करते हैं की उनके घर में पड़े वो कपड़े जो अब उनके काम नही आ रहे उन्हे वे दान कर दे । इसका प्रभाव इतना गहरा पड़ा की अब हर वर्ष शहर के लोग इन युवाओं को अपने काम नही आने वाले कपड़े देते है और ये युवा शहर व आस पास के क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने हेतु ये कपड़े उपलब्ध करवाते हैं । रविवार को भी वस्त्र वितरण अभियान के सभी सदस्यो ने मिल कर वस्त्र दान किया और गरीब के चेहरे पर खुशी

 लाने का प्रयत्न किया। आगामी दिनों में सर्दी के दौरान निरंतर ये अभियान जारी रहेगा और इनकी कोशिश रहेगी कि सिरोही शहर में कोई भी जरूरतमंद सर्दी से अपना तन ढकने में मजबूर ना रहे । वस्त्र दान के दौरान कार्तिकेय शर्मा,हेमंत वैष्णव,भावेश खंडेलवाल,जयंतीलाल चौधरी,कपिल वैष्णव,समरान,लक्ष्मण चौधरी आदि उपस्थित थे।

SL News Rajasthan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here