रिपोर्ट वने सिंह
पाली सुमेरपुर
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला को मिली बड़ी सफलता
थाना सुमेरपुर हल्का क्षेत्र मे दो अभियुक्तो द्वारा आपसी रंजिश के चलते चन्द्रपाल सिंह पुत्र परबत सिंह जाति राजपूत निवासी मोरडू की स्कॉपियो जलायी गयी थी। जिस पर बृजेश सोनी अति०पुलिस अधीक्षक बाली रजत विश्नोई वृताधिकारी सुमेरपुर के सुपरविजन मे रामेश्वर भाटी थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर के नेतृत्व में टीम बना कर उक्त वारदात को अंजाम देने वाले दोनो मुलजिमानो को गिरफ्तार किया गया।
चन्द्रपाल सिंह पुत्र परबत सिह राजपूत निवासी मोरडू पुलिस थाना सुमेरपुर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय का पेश कि की मैं गांव से दिन में करीब 4 बजे शाम के आस पास मेरी गाडी आरजे 22 युए 6678 महिन्द्रा स्कोर्पियो रंग काला को लेकर कृषि मंडी सुमेरपुर परिसर मे दुकान नं. 25 के बाहर बैठा था मिलने वाला का इन्तजार कर रहा था। इतने में 5 बजे के आस पास मेरे से रंजिस रखने वाले पंकिल परमार व किशोर सोनी निवासी सुमेरपुर आते ही मुझे मां बहिन की गालियां दी व मारपीट करने हेतु उतारू हुए। वह मेरे हाथ से जबरदस्ती हाथा मरोड़कर गाड़ी की चाबी लेकर जबरदस्ती गाडी को लेकर दोनो फरार हो गये तथा मैने रिश्तेदारों व परिवारजनो को फोन किया श्रवणसिंह व मामा विक्रमसिंह सुचना देने पर तुरन्त आ गए व हम तीनो ने मोटर साईकिल से पिछा किया व तलाश करते हुए झांसी के सर्कल पहुंचे तो दोनो ने हमको देख लिया तो कोई तरल पदार्थ डालकर गाडी मे आग लगाई व हम तीनो के सामने से भाग गये गाडी पुरी जल गई है। यह बदमाश व्यक्ति पहले से ही मेरे से रंजिश रखते है वगैराह रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 711 दिनांक 09.12.2022 धारा 323, 341, 382 436 भादस मे दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।
टीम द्वारा किये गये प्रयास :- रामेश्वर भाटी थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुलजिमानो का पता लगाकर जयपुर में रह रहे दोनो मुलजिमान पंकिल परमार व किशोर सोनी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
सुमेरपुर पुलिस द्वारा गठित टीम अमरा राम मीणा, आनन्द सिंह, जालाराम हैड,गोकुल राम , जोधाराम , केशर सिंह पुलिस थाना सुमेरपुर ।