पाली सुमेरपुर
महिलाओं ने दिनदहाड़े दुकानदार को चकमा देकर की ज्वेलरी आभुषनो की चोरी
सुमेरपुर । सुमेरपुर शहर के मेन बाजार में दुकानदार को चकमा देकर एक ज्वेलरी की दुकान से महिलाओं ने आभूषण किए चोरी। सूचना मिलते ही सुमेरपुर थाना अधिकारी रामेश्वर भाटी मय दल ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाएं ज्वेलरी की दुकान पर खरीदारी करने आई थी, इसी दरमियान दुकानदार को बातों में उलझा कर ज्वेलरी के आभूषण चोरी कर फरार हो गई ।
पुलिस ने महिलाओं की तलाश है लेकिन अभी तक महिलाओं का कोई पता नहीं चल पाया है। ज्वेलरी की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार महिलाएं नजर आ रही है। महिलाओं द्वारा ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े चोरी करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है । इन महिलाओं के द्वारा ज्वेलरी की दुकान से सोने की रिंग के पैकेट चोरी होना बताया जा रहा है। पुलिस इसकी जानकारी ले रही कि दुकान से कितना सामान कितना सामान चोरी हुआ है